Covid-19 के कारण Amarnath Yatra में होगी कटौती, 15 Days की हो सकती है Yatra | वनइंडिया हिंदी

2020-05-29 561

Amarnath Yatra curtailed due to Covid-19, will be held only for 15 Days this year. The annual Amarnath Yatra pilgrimage, earlier curtailed on account of the coronavirus pandemic will this year be held only for 15 days sources told on Thursday. The pilgrimage will only be conducted from the Baltal route they added.

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस साल अमरनाथ यात्रा केवल 15 दिनों की हो सकती है। इस बात की जानकारी सूत्रों ने शुक्रवार को दी है। इससे पहले यात्रा को टालने की बात कही गई थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार श्री अमरनाथ की वार्षिक यात्रा की समयावधि और श्रद्धालुओं की संख्या में कटौती करने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार इसे 15 दिन के लिए सीमित किया जा सकता है।

#AmarnathYatra #AmarnathYatra15Days #Covid-19

Videos similaires